scorecardresearch

Delhi Police का सराहनीय प्रयास, गरीब बच्चों तक किताबें पहुंचाने के लिए बनाया 'बुक बैंक'

स्कूलों में नया सेशन शुरू हो गया है. नई किताबें भी आ गई हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों की पुरानी किताबों को रद्दी में बेचने की सोच रहे हैं तो आपके पास इससे भी बेहतर और विकल्प है. दिल्ली पुलिस एक मुहिम चला रही है, जिसके तहत वो गरीब बच्चों तक किताबें पहुंचाने के लिए बुक बैंक बनाने का नेक काम कर रही है.

The new session has started in the schools. New books have also arrived. In such a situation, if you are thinking of selling your children's old books in the trash, then you have an even better option. Delhi Police is running a campaign, under which it is doing the noble work of setting up a book bank to deliver books to poor children.