scorecardresearch

Delhi Free Library: कश्मीर में सेना ने खोली छात्रों के लिए लाइब्रेरी, शिक्षा में बड़ा योगदान..देखिए ये खास रिपोर्ट

दिल्ली में किताबों से प्रेम करने वालों के लिए एक अनोखी पहल की गई है. डीयू कैंपस समेत कई जगहों पर 'बुक इन हैंड कैंपेन' (बीएचसी इंडिया) द्वारा मुफ्त ओपन बुक लाइब्रेरी खोली गई है. यह लाइब्रेरी पैसों पर नहीं, बल्कि भरोसे पर चलती है. अगस्त 2023 में दिल्ली के गांधी विहार के एक पार्क से बीएचसी इंडिया की शुरुआत कुछ युवाओं ने की थी. यहाँ किताबें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसके लिए कोई फीस, आईडी कार्ड या स्टाफ की आवश्यकता नहीं होती. यह पूरी तरह से किताब प्रेमियों के भरोसे पर आधारित है.