scorecardresearch

Delhi University की अनूठी पहल, अनाथ छात्रों के एडमिशन के लिए शुरू की खास व्यवस्था

दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू की गई एक अनूठी पहल की. डीयू ने ऐसे छात्रों के दाखिले के लिए खास व्यवस्था की है, जिनके माता-पिता नहीं हैं। यूनिवर्सिटी में इस साल से अनाथ छात्रों की मुफ्त पढ़ाई लिखाई के लिए हर विभाग और कोर्स में सीटें रिजर्व की गई हैं.

A unique initiative started in Delhi University. DU has made special arrangements for the admission of students who do not have parents. From this year, seats have been reserved in every department and course in the university for free education of orphan students.