scorecardresearch

CUET जैसी परीक्षा की जरूरत क्यों पड़ गई? DU के वाइस चांसलर ने बताया

इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले कटऑफ से नहीं बल्कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में अभी तक कक्षा बारहवीं के अंकों के आधार पर एडमिशन मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नई शिक्षा नीति के तहत अब कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसके आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा. छात्रों को इसी सत्र से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. CUET परीक्षा को लेकर GNT ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह से खास बातचीत की. CUET को लेकर क्या कुछ बोले डीयू के वाइस चांसलर, देखें.

The admission to various UG courses in central universities including Delhi University will now be done through Central University Entrance Test (CUET). GNT spoke with Delhi University Vice-Chancellor Professor Yogesh Singh. See what are his views on CUET.