scorecardresearch

कैसे हासिल की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता? देखिए UPSC टॉपर्स से GNT की खास बातचीत

यूपीएससी की परीक्षा में कड़ी मेहनत के बाद छात्र छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. उनका सपना पूरा हूआ है मेहनत सफल हुई है...तो चलिए आपकी मुलाकात कराते हैं देश के उन होनहारों से...जो UPSC की सबसे मुश्किल परीक्षा की कसौटी पर खरे उतरे हैं. क्या है इन टॉपर्स की सफलता का राज...और क्या है UPSC की तैयारी करने वालों के लिए इन टॉपर्स का मंत्र. हम आपको बता दें कि कनिका की ऑल इंडिया में 64 वीं रैंक बनी है वो आईबी में नौकरी करती थी. वहीं गरिमा गर्ग की 220 वीं रैंक बनी हैं उन्होंने इंजीनियरिंग का सालाना 14 लाख का पैकेज छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरु की थी. विशाल कुमार की 484 वीं रैंक बनी हैं. उन्होंने आर्थिक समस्या से जूझते हुए मुश्किल हालातों में सफलता का स्वाद चखा है और उत्कर्ष ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पांचवा स्थान पाया है. देखें ये खास बातचीत.

Exclusive conversation with UPSC Civil Services toppers Utkarsh Dwivedi Kanika Rathi Garima Garg Vishal Kumar. Watch the full interview.