scorecardresearch

FIITJEE Coaching Centers: कई शहरों में अचानक क्यों बंद हो रहे फिटजी के सेंटर ? क्या है पूरा मामला, जानिए

आज की खबर 33 सालों से चल रहे FIITJEE कोचिंग सेंटर्स के बंद होने से जुड़ी हुई है. IIT-JEE की कोचिंग देने वाली संस्था FIITJEE के कई कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए. इसकी वजह से हजारों छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं. हैरानी की बात ये है कि बोर्ड की परीक्षाओं से पहले ही कोचिंग सेंटर बंद हो गए. इसकी वजह से अभिभावकों ने नोएडा, गाजियाबाद और वाराणसी में हंगामा किया. अभिभावकों का कहना है कि FIITJEE ने छात्रों से बड़ी रकम वसूल की थी, लेकिन अब वे अपने बच्चों का भविष्य अंधेरे में देख रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि FIITJEE जैसे धोखेबाज संस्थानों के खिलाफ स्टूडेंट्स और पैरेन्ट्स खुद सतर्क हो जाएं.