उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले लाखों भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार ने उच्च शिक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत 15 विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में अपना कैंपस खोलने की अनुमति दी गई है. मंगलवार को चार बड़ी विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस खोलने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा गया. इनमें ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी नोएडा में, ला ट्रोब यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में और ब्रिटेन की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी मुंबई के पास अपना कैंपस खोलेगी. इससे भारतीय छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिग्री के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें अपने देश में रहकर ही विदेशी डिग्री, रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट के बेहतरीन मौके मिलेंगे. एक अधिकारी ने बताया, "15 फॉरेन यूनिवर्सिटी आज भारत में काम करना शुरू कर दी है. उनमें से कुछ यूनिवर्सिटी इसी साल भी पढ़ाना भी शुरू की है और आने वाले एक-दो साल में बाकी लोग आ भी जाएंगे"