scorecardresearch

2023 में फ्रेशर कैंडिडेट को आसानी से मिली है जॉब, Foundit की रिपोर्ट में दावा

किसी भी करियर में पहला ब्रेक बड़ी अहमियत रखता है. कई लोगों को तो पहला ब्रेक यानी पहली जॉब बड़ी मुश्किलों से मिलती है. फ्रेशर्स को जॉब देने के बजाय कंपनियां एक्सपीरिएंस वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता देती हैं. हालांकि टैलेंट प्लेटफॉर्म फाउंडिट की रिपोर्ट के मुताबिक ये साल फ्रेशर्स के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है.

First break is very important in any career. Many people get their first break ie first job with great difficulty. Instead of giving jobs to freshers, companies give priority to candidates with experience. However, according to the report of talent platform Foundit, this year is considered very good for freshers.