अब सिबिल स्कोर सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए भी बेहद जरूरी बन गया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले बैंकिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के एक फैसले की वजह से ये नया नियम अस्तित्व में आया है. IBPS ने देश में मौजूद में सभी सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए योग्यता की लिस्ट में सिबिल स्कोर को भी जोड़ दिया है.
The candidates aspiring for jobs in government banks will now have to take care of their Cibil score. Watch this video to know more.