scorecardresearch

एलन कैरियर इंस्टिट्यूट की अच्छी पहल, पढ़ाई के अलावा छात्रों से कराया जाएगा योग और जुंबा

कोटा में पिछले दिनों कोचिंग में पढने वाले तीन छात्रों की खुदकुशी के बाद कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने जरूरी कदम उठाए हैं. एलन कैरियर इंस्टिट्यूट ने "तुम होंगे कामयाब "और ''विंग्स ऑफ विजडम "जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं. इसके अलावा छात्रों के लिए योग क्लास और जुंबा क्लासेस चलाई जा रही है. एक और प्रमुख कोचिंग संस्थान रेजोनेंस में छात्रों के स्वास्थ्य और हैप्पीनेस के लिए "आशा" नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें खेलकूद और आर्ट की गतिविधियां संचालित की जाती है.

Some coaching institutes have taken necessary steps after the suicide of three students studying in Kota last days. Allen Career Institute has started programs like "Tum Honge Kamyab" and "Wings of Wisdom". Apart from this, Yoga classes and Zumba classes are being run for the students. Resonance, another leading coaching institute, is dedicated to the health and happiness of the students. For this, a program is being run under the name "Asha" in which sports and art activities are conducted.