उत्तर प्रदेश के 3 लाख से ज़्यादा छात्रों के लिए गुड न्यूज है और उन छात्रों के लिए भी जो यूपी में टेक्निकल एजुकेशन के संस्थानों में दाख़िला लेने की सोच रहे हैं. अब उनके सर्टिफ़िकेट, मार्कशीट, डिग्री को उनका संस्थान सम्भाल कर रखेगा. NAD यानि नेशनल ऐकडेमिक डिपॉज़िटॉरी से जोड़ कर उनके डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रखा जाएगा. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अब मार्कशीट और डिग्री की हार्ड कॉपी रखने का झंझट खत्म हो गया. यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को NAD यानी नेशनल ऐकडेमिक डिपॉज़िटॉरी से जुड़ने की सलाह दी तो AKTU ने इससे जुड़ने में देर नहीं लगाई और अब फायदा ये है कि यहां के करीब 3 लाख छात्रों के लिए मार्कशीट और डिग्री साथ लेकर चलने का झंझट खत्म हो गया.
There is good news for more than 3 lakh students of Uttar Pradesh and also for those students who are thinking of taking admission in technical education institutes in UP. Now his certificate, marksheet, degree will be taken care of by his institute. Their documents will be kept safe by connecting with NAD i.e. National Academic Depository. For the students of Dr. APJ Abdul Kalam Technical University, now the hassle of keeping hard copies of marksheets and degrees is over. UGC advised all the universities of the country to join NAD i.e. National Academic Depository, so AKTU did not delay in joining it and now the advantage is that for about 3 lakh students here, the hassle of carrying marksheets and degrees is over. Went.