scorecardresearch

Gujarat News: देश का गुजरात मॉडल शिक्षा के मोर्चे पर कैसे साबित हो रहा फ्लॉप, देखिए रिपोर्ट

देश को गुजरात मॉडल(Gujarat model) का दिखाया गया सपना शिक्षा के मोर्चे पर फ्लॉप साबित हुआ है. गुजरात के सरकारी स्कूल(Government School) रामभरोसे चल रहे हैं. यानी गुजरात(Gujarat News) में कुछ टीचर्स लंबे समय से स्कूल आ ही नहीं रहे हैं. लेकिन उन्हें बाकायदा वेतन मिल रहा है. लेकिन शिकायत मिलने पर जब जांच हुई तो पता चला कि राज्य के 17 जिलों के 31 टीचर गैरकानूनी तरीके से लंबी छुट्टी पर हैं, और 32 टीचर ऐसे हैं जो लंबे समय से विदेश में रह रहे हैं. ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य क्या होगा, ये बताने की जरूरत नहीं है. लिहाजा गुजरात के सरकारी स्कूलों(Gujarat Government School) में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक खुद सतर्क हो जाएं.