भारतीय शिक्षा के वैश्वीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में अपना पहला विदेशी कैंपस खोला है. इसका उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस ने किया, जिसमें भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. प्रधान ने इस कैंपस को भारतीय शिक्षा के वैश्वीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. इससे पहले, शिक्षा मंत्री ने आईआईटी दिल्ली के आबूधाबी परिसर का भी दौरा किया था. उन्होंने आईआईटी दिल्ली आबूधाबी परिसर में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया, जो विदेश में किसी भारतीय संस्थान में आयोजित पहला एआईसी है. यह एजुकेशनल कल्चरल एक्सचेंज का अवसर है, जिससे यूएई और भारत के बीच रिश्ते मजबूत होंगे. दुबई में आईएम अहमदाबाद के कैंपस से दोनों देशों के बीच स्टूडेंट एक्सचेंज के अवसर सामने आएंगे. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से दुबई में सीबीएसई स्कूलों का विस्तार भी देखा जा रहा है. अटल टिंकरिंग लैब्स का सेंटर भी आबूधाबी में खोला गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में नए इन्वेंशन्स को बढ़ावा देता है.