scorecardresearch

भारत और ब्रिटेन ने किया समझौता, दोनों देश एक-दूसरे के शैक्षिक योग्यताओं को देंगे मान्यता

छात्रों के लिए शुभ समाचार है. भारत और ब्रिटेन ने आपस में एक समझौता किया है. इसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के शिक्षण संस्थानों की डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र और शैक्षिक योग्यताओं को मान्यता देंगे. भारत में 10वीं और 12वीं पास करने पर मिलनेवाले सर्टिफिकेट को ब्रिटेन में मान्यता मिलेगी. साथ ही भारत में किए गए स्नातक, मास्टर्स औऱ पीएचडी को भी ब्रिटेन में वहां की डिग्रियों के समकक्ष माना जाएगा. इससे उन छात्रों को खास तौर से फायदा हो सकता है जो उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाना चाहते हैं.

India and Britain have made an agreement among themselves. Under this, both countries will recognize degrees, diplomas, certificates and educational qualifications of each other's educational institutions.