scorecardresearch

AI University in UP: देश का पहला AI विश्वविद्यालय यूपी के उन्नाव में खुला, तकनीक और रोजगार का नया केंद्र

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देश का पहला मल्टी डिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है. यह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का एक नया परिसर है. इस विश्वविद्यालय में सभी पाठ्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित तकनीक की सहायता से संचालित होंगे. पढ़ाई का तरीका पूरी तरह से तकनीक पर आधारित होगा. यह विश्वविद्यालय छात्रों को केवल डिग्री ही नहीं देगा, बल्कि उन्हें स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए भी प्रेरित करेगा. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया. इस विश्वविद्यालय की खासियत यह है कि यहां छात्रों को वैश्विक स्तर के कौशल सिखाने के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, केपीएमजी, सास और क्विक हील जैसी 20 से अधिक मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशंस के साथ सहयोग किया गया है.