उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देश के पहले एआई ऑग्मेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय का शुभारंभ हुआ है. यह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का नया परिसर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया. इस विश्वविद्यालय में सभी कोर्सेस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित होंगे. यह संस्थान छात्रों को डिग्री देने के साथ-साथ स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए भी प्रेरित करेगा.