scorecardresearch

JPSC Civil Services: वेल्डर की बेटी ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किया टॉप, बेहद खास है सफलता की ये कहानी

सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते. पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम युवाओं को प्रेरित करने के लिए अक्सर ये कहते थे. लेकिन बोकारो की सावित्री ने इस जुमले को जिया. जिद और जुनून के दम पर सावित्री ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप कर दिया. सावित्री बोकारो में कसमार प्रखंड के दांतू गांव में अपने परिवार के साथ रहती हैं. सावित्री का परिवार बहुत ही साधारण है. पिता राजेश्वर प्रसाद नायक अपनी छोटी सी वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं. देखें रिपोर्ट.

The story of Jharkhand's Savitri, who cleared Jharkhand Civil Services exam, is extraordinary and inspiring for all young minds. Watch this report.