scorecardresearch

Jammu Kashmir: UPSC क्रैक करने वाली पहली ट्राइबल गर्ल बनी Iram Chaudhary, बिना कोचिंग के पाई सफलता

कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस कहावत को जम्मू-कश्मीर की बेटी डॉ. इरम चौधरी ने सच कर दिखाया है. इरम UPSC सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली ट्राइबल गर्ल बन गई हैं. सबसे खास बात ये है कि, इरम ने UPSC की तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. बल्कि, खुद के दम पर देशभर में 852वां रैंक हासिल किया. उनकी इस कामयाबी का शोर अब पूरे कश्मीर घाटी में सुनाई दे रहा है.

It is said that those who work hard never lose. Dr. Iram Chowdhary, the daughter of Jammu-Kashmir, has proved this saying to be true. Iram has become the first tribal girl from Jammu and Kashmir to crack the UPSC civil service exam. The most important thing is that Iram did not take any coaching for UPSC preparation.