scorecardresearch

अभाव में जिंदगी, हौसला बुलंद! साधारण परिवार की लड़कियों ने झारखंड में 10वीं टॉप कर पेश की मिसाल

बेटियों ने झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कमाल किया है. ये बेटियां बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. घर में साधनों का अभाव है. तानिया शाह और निशु कुमारी ने झारखंड में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है. तानिया शाह के पिता सतीश शाह चाय समोसा बेचकर घर चलाते हैं, तो निशु कुमारी के पिता दूध बेचने का काम करते हैं. झारखंड के ही गढ़वा की रहनेवाली सोनी कुमारी ने बोर्ड परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है. सोनी के पिता छोटे किसान हैं और पेंटिंग का काम करके गुजारा करते हैं.

Daughters have done wonders in the 10th examination of Jharkhand Board. These daughters belong to a very simple family. There is a lack of resources in the house. Tania Shah and Nishu Kumari have topped the class 10 board examination in Jharkhand by securing 98 per cent marks. Tania Shah's father Satish Shah runs the house by selling tea samosas, while Nishu Kumari's father works as a milk seller.