scorecardresearch

JPSC Result: पहाड़िया समुदाय की बबीता का कमाल! दुमका की बेटी ने पास की JPSC परीक्षा, पहाड़िया समुदाय को मिली पहली अफसर

झारखंड के दुमका जिले की बबिता कुमारी ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है. वह पहाड़िया जनजाति की पहली सदस्य हैं जो प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनी हैं. बबिता ने JPSC में 337वीं रैंक हासिल की है. एक साधारण परिवार से आने वाली बबिता ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है.