scorecardresearch

MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी, छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने हासिल किया टॉप स्थान

मध्य प्रदेश में कल बोर्ड के नतीजे आ गए. इस बार 12वीं में राज्य में बेटियों ने बाजी मारी है. यहां 12वीं के आर्ट्स में छिंदवाडा की मौली नेमा 500 में से 489 अंक लाकर टॉप स्थान हासिल किया. मौली के पिता इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं और मां गृहिणी हैं. मौली अब आगे पढ़ाई करके सिविल सेवा में जाना चाहती है.

Board results came in Madhya Pradesh yesterday. This time in the 12th, girls have won in the state. Here, Chhindwara's Mauli Nema secured the top position by scoring 489 marks out of 500 in Class 12 Arts.