नीट यूजी परीक्षा में पास कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने नोएडा, जयपुर और समस्तीपुर से डॉक्टर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो परीक्षार्थियों से पांच से दस लाख रुपए की डिमांड करते थे और परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाते थे. यह गैंग एआई की मदद से फोटो एडिट कर और ओएमआर शीट में हेरफेर का झांसा देकर ठगी करता था.