scorecardresearch

मिलिये Sneha Pareek से जिन्होंने JEE Main में किया टॉप, पाए 300 में से 300 नंबर

गुवाहाटी की स्नेहा पारीक ने जेईई मेन जून सेशन की परीक्षा में टॉप किया है. स्नेहा ने 300 अंकों की परीक्षा में पूरे 300 अंक स्कोर किए हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए स्नेहा रोजना 12 घंटे की पढ़ाई करती थीं. अब स्नेहा IIT मुंबई से CS ब्रांच में BTech करना चाहतीं हैं. स्नेहा को किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की तरफ से स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है और अब नए हौसले के साथ उड़ान भरना चाहती हैं. देखें Video.

Guwahati's Sneha Pareek has secured a top rank in the Joint Entrance Examination (JEE) Main 2022 Session 1 Paper 1 with a perfect score of 300/300.