scorecardresearch

Mizoram News: मिज़ोरम बना देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य, 98 फीसदी से ज्यादा पहुंचा लिटरेसी रेट

मिज़ोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है, इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने एक कार्यक्रम में की, जहाँ केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी उपस्थित थे. राज्य की साक्षरता दर बीते 14 वर्षों में 91.33 प्रतिशत से बढ़कर अठानवे दशमलव दो प्रतिशत (98.2%) हो गई है; यह सफलता 'उल्लास - नव भारत साक्षरता कार्यक्रम' के माध्यम से हासिल हुई, जिसके तहत जो लोग साक्षर नहीं थे उनकी पहचान कर शिक्षा प्रदान करने हेतु तेजी से काम किया गया. 20 फरवरी 1987 को राज्य का दर्जा प्राप्त करने वाले मिज़ोरम में आज 98 प्रतिशत से अधिक लोग पढ़े-लिखे हैं.