scorecardresearch

Mizoram News: मिज़ोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित, जानिए ये कैसे हुआ संभव?

मिज़ोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है, जहाँ साक्षरता दर 98.2% तक पहुँच गई है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा केंद्रीय मंत्री जैन चौधरी की उपस्थिति में की. दूसरी प्रमुख खबर में, गिर के जंगलों में एशियाई शेरों की गिनती के नवीनतम आँकड़े आज जारी किए जाएंगे. पिछली गणना में 674 शेर थे और इस बार संख्या 800 पार होने की उम्मीद है.