scorecardresearch

100% Marks: मुंबई के छात्र का कमाल! 10वीं में लाया 100% नंबर, जानिए कैसे पाई ये बड़ी सफलता?

मुंबई के छात्र रूबेन ने दसवीं की परीक्षा में 100% अंक प्राप्त किए हैं। रूबेन के अनुसार, "सेल्फ स्टडी जो है वो ज्यादा मैटर करती है, जितना सेल्फ स्टडी होगा, उतना ही रिसाल्ट अच्छा आएगा।" वह एक एथलीट भी हैं और स्कूल राज्य स्तरीय डीएसओ प्रतियोगिता में रिले टीम के लिए पदक जीत चुके हैं, जिससे यह साबित होता है कि पढ़ाई और खेल दोनों में उत्कृष्टता संभव है।