scorecardresearch

Muzaffarpur: शमशान घाट में चलती है गरीब बच्चों के लिए अप्पन पाठशाला, पढ़ाने आते हैं IPS Avdhesh Saroj

बिहार के मुज़फ्फरपुर का एक स्कूल चर्चा में है. क्योंकि ये स्कूल ऐसी जगह है जहां जाने में अक्सर लोग हिचकिचाते हैं. दरअसल ये स्कूल मुज़फ्फरपुर के सिकंदरपुर मुक्तिधाम यानी शमशान घाट में बना है. युवाओं की पहल पर खोले गए इस स्कूल को अप्पन पाठशाला नाम दिया गया है जहां आसपास की स्लम बस्तियों यानी झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चे पढ़ने आते हैं और इन्हें पढ़ाने के लिए खुद मुज़फ्फरपुर के एएसपी भी आते हैं.

A school in Muzaffarpur, Bihar is in the news. Because this school is a place where people often hesitate in going. Actually this school is built in Sikandarpur Muktidham i.e. crematorium of Muzaffarpur. This school, opened on the initiative of the youth, has been named Appan Pathshala,