scorecardresearch

NEET Controversy Updates: 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने का फैसला रद्द, सुप्रीम कोर्ट में NTA ने दी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट ने आज याचिकाकर्ता को कहा कि आपकी बात NTA ने मान ली है. वो ग्रेस मार्क को हटा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा की केवल वो छात्र ही शामिल होंगे, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे. इसके अलावा एनटीए इन छात्रों को एक ऑप्शन दिया है, वे या तो री-नीट में शामिल हो सकते हैं या फिर बिना ग्रेस मार्क्स की मार्कशीट के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.

The scorecards of 1563 candidates who got grace marks in the NEET-UG exam will be canceled. This information was given by the Central Government in the Supreme Court.