ग्रेस मार्क देने वाले 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द किए गए, अब इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी. 23 जून को दोबारा होगी. दोबारा परीक्षा का रिजल्ट 30 जून तक आएगा. एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हम ग्रेस मार्क्स हटा रहे हैं हालांकि NEET काउंसलिंग पर रोक नहीं. NTA ने ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों की दोबारा परीक्षा लेने का फैसला तो कर लिया, लेकिन अभी भी कई सवाल हैं जो छात्रों को परेशान कर रहे हैं.
In This Video, The score cards of 1563 students who gave grace marks in NEET 2024 were canceled, now these students will have to take the exam again. NTA has decided to take the re-examination of students with grace marks, but there are still many questions that are troubling the students.