NEET 2024 में गड़बड़ी के मामले पर छात्रों का संघर्ष जारी है. सुप्रीम कोर्ट में आज NEET परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई है. सभी याचिकाओं की एक जगह सुनवाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. अब 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.
Students' struggle continues on the issue of irregularities in NEET 2024. Petitions related to NEET exam were heard in the Supreme Court today. Now the next hearing will be on July 8.