NEET पेपरलीक मामले में CBI का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. जांच ऐजेंसी ने दो गिरफ्तारी कर ली है. कई घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने मनीष प्रकाश और आशुतोष को पटना से गिरफ्तार किया है. मनीष प्रकाश वो आरोपी है...जिसने आशुतोष से कहकर लर्न एंड प्ले स्कूल को अभ्यर्थियों के लिए बुक कराया था. इसी स्कूल से जले हुए मिले प्रश्न पत्र के आधार पर पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की जांच की सारी थ्योरी टिकी हुई थी.
CBI has made two arrests in the NEET paper leak case. After several hours of interrogation, the CBI arrested Manish Prakash and Ashutosh from Patna.