scorecardresearch

NEET 2022 परीक्षा के टॉपर्स की कहानी उनकी जुबानी, जानिए उनके कामयाबी का रहस्य

NEET यानी मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए हुई परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. तो देश के कोने-कोने में उन बच्चों के घर खुशी का माहौल है. जिन्होंने इस एग्जाम में कामयाबी हासिल की है. NEET 2022 में इस बार हरियाणा की रहने वाली तनिष्का ने टॉप किया. दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरा स्थान और कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गंगुले ने तीसरा स्थान हासिल किया.

This year 17 lakh 64 thousand 571 students took the NEET exam. Out of them 9 lakh 93 thousand seventy nine (069) 56.3 percent qualified in it. Four candidates scored 715 out of 720 in NEET this year. While nine candidates secured 710 marks out of 720 and finished 6th to 14th.