केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी कर दी है. इस सूची में देश की शीर्ष यूनिवर्सिटी, कॉलेज और संस्थानों के नाम घोषित किए गए हैं. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ हर साल देश के कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों को रैंक देता है. एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत 2016 में हुई थी और यह इसका दसवां संस्करण है. रैंकिंग तय करने के लिए पढ़ाई की गुणवत्ता, शोध की सुविधा, ग्रेजुएशन के बाद छात्रों का प्रदर्शन और संस्थान की साख जैसे कई मापदंड देखे जाते हैं. इस बार की रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉलेजों में दबदबा रहा है. देश के शीर्ष 10 कॉलेजों में से छह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देश के शीर्ष पांच कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं, जिनमें हिंदू कॉलेज पहले, मिरांडा हाउस दूसरे, हंसराज कॉलेज तीसरे, किरोड़ीमल कॉलेज चौथे और सेंट स्टीफंस कॉलेज पांचवें स्थान पर है. यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भी दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की शीर्ष पांच यूनिवर्सिटी में शामिल है, जहां यह पांचवें पायदान पर है. बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहले स्थान पर है.