गुड न्यूज टुडे की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर देखकर एक बड़े प्राइवेट स्कूल ने आयुष को बुलाया. नोएडा के इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल ने आयुष को 12th तक अपने यहां पढाएगा, वो भी बिल्कुल फ्री. यहां तक स्कूल आयुष की ड्रेस और स्टेशनरी का भी खर्च उठाएगा. आयुष आज जब इस स्कूल में पहुंचा तो उसकी आंखों में चमक थी. आयुष कहता है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतने बड़े स्कूल में पढ़ पाऊंगा. स्कूल की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान कहती हैं कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि आयुष उनके स्कूल में पढ़ेगा. इस स्कूल की सलाना फीस 2 लाख से ज्यादा है. आयुष की आंखों में चमक तो उसकी मां की आंखों में आंसू हैं.
The news of Good News Today has made a big impact. Seeing the news, a big private school called Ayush. Noida's Indraprastha Global School will teach Ayush till 12th standard, that too absolutely free of cost. Even the school will bear the expenses of Ayush's dress and stationery. When Ayush reached this school today, his eyes were shining. Ayush says that he never thought that he would be able to study in such a big school. School principal Nikita Tomar Mann says that it is a matter of pride for her that Ayush will study in her school. The annual fee of this school is more than 2 lakhs. While Ayush's eyes shine, his mother has tears in her eyes.