प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया. इस प्रोग्राम में कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विनर्स और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक शामिल हैं. इस दौरान कुछ छात्रों ने परीक्षा की तैयारी को लेकर सवाल किया. देखें पीएम मोदी ने इसपर क्या कहा.
Prime Minister Narendra Modi today interacted with students, parents, and teachers through the program 'Pariksha Pe Charcha'. During this, some students questioned the preparation for the exam. See what PM Modi said on this. Watch this video To know more.