scorecardresearch

Prayagraj के स्कूल में अनोखी पहल, गरीब बच्चों की मदद के लिए खुला बुक बैंक

स्कूलों की महंगी फीस और महंगी किताबो का बोझ कई पैरेंट्स के लिए मुसीबत बन जाता है. इसी को देखते हुए प्रयागराज के एक स्कूल ने अनोखी पहल की है. स्कूल में बुक बैंक की शुरुआत की गई है. इस बुक बैंक में छात्र अपनी पुरानी या पिछली क्लास की किताबें जमा कर सकते हैं, ताकि ये उन जरुरतमंदों के काम आ सके जो इनको खरीदने में असमर्थ हैं. ये बुक बैंक प्रयागराज के रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज में खुला है. स्कूल के बुक बैंक में अब तक 1800 से ज्यादा किताबें जमा हो चुकी हैं और इस बुक बैंक को समाज के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. देखें रिपोर्ट.

A school in Prayagraj has set up a book bank where students can deposit their old or previous class books, which can be used by those who can not afford to purchase costly books. Watch this report.