scorecardresearch

Raebareli में रिटायर्ड फौजी ने खोला स्कूल, बच्चों की तालीम को दी जा रही नई उड़ान

कुछ पाने की कुछ कर दिखाने की चाहत बहुत कुछ ऐसा करा देती है, जो समाज में एक मिसाल बन जाती है. ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली उत्तर प्रदेश के रायबरेली में, जहां एक रिटायर्ड फौजी ने ऐसा स्कूल खोला है, जो उस इलाके में बच्चों की तालीम को एक नई उड़ान दे रहा है. जी हां, जब आजकल शिक्षा के आधुनिक साजो-सामान से लैस कई प्राइवेट स्कूल खुले हुए हैं, वहीं शहर से 40 किलोमीटर दूर गदागंज ब्लाक के अंबारा मतई में ये सरकारी स्कूल शिक्षा की एक अलख जगा रहा है.

In Rae Bareli, Uttar Pradesh, where a retired army man has opened a school that is giving a new flight to the education of children in the area Watch this video To know more.