दिल्ली की तर्ज पर झारखंड के जिलों में स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ हो चुका है. सरकार ने पूरे झारखंड में अभी 80 स्कूल खोले हैं और मकसद गरीब तबके के बच्चों को लायक बनाना है ताकि वो जिंदगी की दौड़ में पिछड़े नहीं. ऐसे स्कूल ब्लॉक और पंचायत स्तर पर भी खोलने का प्लान है. ताकि दूर दराज इलाके के बच्चों को भी मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिल सके.
Schools of Excellence have been started in the districts of Jharkhand. The government has just opened 80 schools across Jharkhand. Watch the Video to know more.