scorecardresearch

RTE: बड़े-बड़े स्कूलों में ऐसे मारा जा रहा है गरीब बच्चों की शिक्षा का हक, देखिए ये वीडियो

आज की ये खबर गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दिए जाने के अधिकार में शिक्षा माफियाओं की दखलंदाजी से जुड़ी हुई है. भारत सरकार ने गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने के लिए राइट टु एजुकेशन शुरू किया. ताकि गरीब घर के बच्चों को भी बड़े-बड़े स्कूलों में अच्छी शिक्षा हासिल हो सके. लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में एक ऐसा स्कैम सामने आया है, जिसको जानकर हर कोई चौंक गया है. नागपुर में रसूखदारों ने बोगस दस्तावेज देकर यहां के नामचीन स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करवाया. जिससे गरीब बच्चों के हक को सरेआम कुचला गया. लिहाजा शिक्षा के अधिकार में शिक्षा माफियाओं की दखलंदाजी से खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, Today's news is related to the interference of education mafia in the right of poor children to get free education. The Government of India started Right to Education to provide free education to poor children. So that children from poor families can also get good education in big schools.