scorecardresearch

Trichy Primary School: त्रिची के स्कूल में बच्चों की यूनिफॉर्म पर QR कोड, सुरक्षा और पहचान का नया तरीका

त्रिची के कॉर्पोरेशन प्राइमरी स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा और पहचान के लिए एक नई पहल की है. यहां बच्चों की यूनिफॉर्म पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. इन क्यूआर कोड को स्कैन करने पर बच्चे की कक्षा और स्कूल के नाम जैसी आवश्यक जानकारी तुरंत मिल जाती है. यह पहल तमिलनाडु के एड़ा मलाई पट्टीपुदुर स्थित निगम के प्राइमरी स्कूल ने की है, जो निजी स्कूलों के समान सुविधाएं प्रदान कर रहा है. स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा तक 650 छात्र हैं. इस शैक्षणिक वर्ष में क्यूआर कोड यूनिफॉर्म को लागू किया गया है. स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट बोर्ड और वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं. तमिलनाडु सरकार, निगम और निजी स्तरों से फंड मिलने के बावजूद, यह स्कूल शिक्षकों और स्टाफ की मेहनत से तमिलनाडु का पहला ऐसा स्कूल बन गया है जहां क्यूआर कोड वाली यूनिफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है. "निश्चित तौर पर क्यूआर कोड जैसी सुविधा ना केवल स्कूल और माता पिता के लिए उपयोगी साबित हो रही है बल्कि बच्चे की सुरक्षा की भी गारन्टी है" यह तकनीक बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक है.