scorecardresearch

QR Code on School Uniform: त्रिची के स्कूल में बच्चों की यूनिफॉर्म पर QR कोड, सुरक्षा की नई पहल..जानिए पूरी खबर

तमिलनाडु के त्रिची के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की गई है. स्कूल प्रशासन ने बच्चों की यूनिफॉर्म पर खास क्यूआर कोड प्रिंट करवाए हैं. इस यूनिफॉर्म में जेब पर क्यूआर कोड प्रिंट है. स्कूल प्रशासन के अनुसार, यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन करने पर मोबाइल स्क्रीन पर बच्चे की पूरी जानकारी आ जाती है. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अगर कोई बच्चा कहीं गुम हो जाए तो वह सही सलामत अपने घर तक पहुँच सके. क्यूआर कोड से बच्चे की हर जानकारी मिलेगी, जिससे उनकी पहचान करना और उन्हें उनके परिवार तक पहुँचाना आसान हो जाएगा.