scorecardresearch

Unique School Bank: अनोखा स्कूल बैंक, बच्चे सीख रहे बचत और बैंकिंग

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय ने एक अनोखा प्रयोग किया है. इस स्कूल में एक मिनी बैंक की शुरुआत हुई है जहां छोटे बच्चे घर से मिलने वाले पैसे जमा कर सकते हैंं. यह बैंक केवल एक घंटे के लिए खुलता है, लेकिन इससे बच्चे बैंकिंग और बचत के बारे में सीखते हैं. बैंक में चौथी कक्षा की दो छात्राएं कैशियर और मैनेजर की भूमिका निभाती हैं. यहां सभी बच्चों के पास पासबुक होता है और वे पर्चियों का उपयोग करके पैसे जमा या निकालते हैं. इस बैंक में केवल ₹50 तक का लेन-देन किया जा सकता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बैंक में जमा की गई राशि का उपयोग छात्र छात्राएं सिर्फ किताबें, कॉपी, पेन, पेंसिल जैसी शैक्षणिक सामग्री खरीदने में ही करते हैं. यह पहल बच्चों को वित्तीय समझ और जिम्मेदारी सिखाती है.