यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं. जबकि इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाईस्कूल में लड़कों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और लड़कियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा है. जबकि इंटरमीडिएट में छात्रों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और छात्राओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा है.
UP Board has declared the result of High School and Intermediate Examination 2023. 89.78 percent of the candidates have been declared pass in the high school examination of the UP Board. While 75.52 percent of the candidates have passed in Intermediate.