आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. इस साल योगी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. यूपी बोर्ड की ओर से पहली बार बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है.
From today, the high school and intermediate board examinations of UP Board have started. This year, the Yogi government has made extensive arrangements to conduct cheating-free examinations. Watch the Video to Know More.