scorecardresearch

Paper Leak माफियाओं और सॉल्वर गैंग पर लगाम लगाने के लिए कानून ले आ रही योगी सरकार, देखें वीडियो

आज की खबर छात्रों के भविष्य से होने वाले खिलवाड़ से जुड़ी हुई है. मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई NEET परीक्षा के नतीजों में हुई धांधली को लेकर उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब NEET रिजल्ट मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी गंभीर टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रम से परीक्षा की मर्यादा और पवित्रता पर असर पड़ा है. हालांकि अदालत ने उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों के लिए होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी. वहीं दूसरी तरफ यूपी की योगी सरकार पेपर लीक माफियाओं और सॉल्वर गैंग पर लगाम लगाने के लिए कानून लेकर आ रही है. लिहाजा परीक्षा नतीजों में धांधली और पेपर लीक को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.

In this Video, Yogi government of UP is bringing a law to rein in the paper leak mafia and solver gangs. So be cautious yourself about rigging in the exam results and paper leak.