scorecardresearch

UPSC Result 2023: यूपीएससी की टॉप-3 रैंक में आने वाले ये हैं तीनों टॉपर, रिजल्ट आने के बाद उन्होंने क्या कहा? देखिए रिपोर्ट

देश की सबसे बड़ी और कड़ी प्रतियोगिता परीक्षा UPSC का परिणाम आ गया. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में लाखों प्रतियोगियों में से इस बार 1,016 छात्रों ने कामयाबी हासिल की है. जिन्होंने जीत हासिल की उनके चेहरे पर मुस्कान है कामयाबी की... लेकिन जो देशभर के लाखों प्रतियोगियों में अव्वल रहे, उनकी चर्चा हर तरफ है. UPSC की ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे हैं. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव फिलहाल भारतीय पुलिस सेवा में तैनात हैं. उन्होंने 2019 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. अब आदित्य की इस बड़ी कामयाबी पर उनके पिता बेहद खुश हैं.

UPSC 2023 result is out. This time 1,016 candidates have appeared in the examination. Aditya Srivastava of Lucknow, who has been number one in the All India Ranking of UPSC, is posted in the Indian Police Service. Watch the Video to know more.