scorecardresearch

Play School: प्ले स्कूल में है आपका बच्चा, तो हो जाए सावधान! , बच्चों को ना छोड़े टीचर के भरोसे

प्ले स्कूल के एक कमरे में करीब आधा दर्जन बच्चे मौजूद हैं. बच्चों के घर जाने का वक्त हो चला है. हालांकि इस कमरे में ना तो कोई टीचर है. ना कोई केयरटेकर. यहां तक तो सब कुछ सामान्य नजर आ रहा है. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर आप सकते में आ सकते हैं. एक बच्चा अचानक अपने से छोटे बच्चे की तरफ बढ़ता है, और उसे पीटना शुरू कर देता है. हाथों से, पैरों से उसे बुरी तरह मारता है. मार खा रहा बच्चा रो रहा है लेकिन उसे कोई बचा नहीं रहा. क्योंकि दूसरे बच्चों के समझ में नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है. जो बच्चा मार रहा है, वो खुद मासूम है. यानी सही गलत की उसे समझ नहीं. लेकिन हैरत इस बात कि है कि उसे रोकने के लिए वहां कोई टीचर नहीं है.

About half a dozen children are present in one room of the play school. It's time for the kids to go home. Although there is neither any teacher in this room. No caretaker. Till now everything seems normal. But seeing what happened after this, you can be shocked. A child suddenly moves towards a child younger than him, and starts beating him. Beats him badly with hands, feet. The child who is being beaten is crying but no one is saving him. Because other children do not understand what is happening. The child who is killing is himself innocent. That is, he does not understand right and wrong. But the surprising thing is that there is no teacher there to stop him.