scorecardresearch

Bihar Assembly Election 2025: भाजपा-जेडीयू की सरकार सिर्फ पोस्टर बदलती है, हालत नहीं- संजय सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के लीडर संजय सिंह पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि जहां-जहां आम आदमी पार्टी पहुंची है, वहां जनता ने ईमानदारी को वोट दिया है. गुजरात में हमारे विधायक जनता की आवाज़ बने हैं, अब बिहार में भी जनता बदलाव करेगी.

Sanjay Singh Sanjay Singh

बिहार के चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने हलचल मचा दी है. पटना पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा और जेडीयू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को 'झूठी पार्टियों के झूठ से सावधान' रहना होगा.

बीजेपी-जेडीयू ने बिहार को ठगा है- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और जेडीयू की जोड़ी ने बीस सालों से बिहार को ठगा है. उन्होंने गरीबों से लेकर नौजवानों तक को सिर्फ वादे दिए, लेकिन किया कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि छठी मैया ने खुद भाजपा का झूठ उजागर कर दिया है. दिल्ली में यमुना के किनारे नकली घाट बनाकर यूपी-बिहार के लोगों की आस्था से मज़ाक किया गया. जो लोग छठ जैसे पवित्र पर्व पर भी नाटक करते हैं, उनसे जनता अब सवाल पूछेगी.

दिल्ली में बीजेपी ने बिहार के लोगों की झुग्गियां तोड़ी- सिंह
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बिहार के लोगों को पलायन करने वाला बताते हैं, लेकिन पिछले बीस साल से बिहार में उनकी ही सरकार है. अगर बिहार पीछे रह गया, रोजगार नहीं मिला, तो फिर जिम्मेदार कौन है? संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा ने यूपी-बिहार के लोगों की झुग्गियां तोड़ीं, दुकाने गिराईं, और अब वही लोग बिहार में वोट मांगने आ रहे हैं.

नौजवान रील बनाए और जय शाह करोड़ों कमाएंगे- संजय
युवाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन अब नौजवानों को कहा जा रहा है, रील बनाओ. उन्होंने तंज कसा कि बिहार का नौजवान रील बनाएगा और जय शाह क्रिकेट से करोड़ों कमाएंगे. ये युवाओं का अपमान है.

हम बीजेपी-जेडीयू की तरह झूठे वादे नहीं करते- संजय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी संजय सिंह ने जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि जो अपने ही कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते, जो मंच पर महिला आयोजक के सिर पर गमला रख देते हैं, वो बिहार की जनता को क्या पहचानेंगे? संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने दस सालों में ईमानदारी से काम किया है, यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोगों की सेवा की है. अब वही भावना लेकर आम आदमी पार्टी बिहार में आई है. हम जनता के मुद्दों पर लड़ने आए हैं, भाजपा-जेडीयू की तरह झूठे वादे करने नहीं.

उन्होंने कहा कि जहां-जहां आम आदमी पार्टी पहुंची है, वहां जनता ने ईमानदारी को वोट दिया है. गुजरात में हमारे विधायक जनता की आवाज़ बने हैं, अब बिहार में भी जनता बदलाव करेगी.

जनता बदलाव चाहती है- संजय सिंह
यूपी सीएम पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि सीएम योगी का बुलडोज़र अब मंदिरों पर चल रहा है, काशी, अयोध्या, मिर्जापुर में देख लीजिए. भाजपा अब नफरत की फैक्ट्री बन चुकी है, जो मुसलमानों, दलितों और गरीबों के खिलाफ काम करती है. संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. आम आदमी पार्टी ईमानदार राजनीति की आवाज़ है, जो सड़क से लेकर संसद तक जनता की लड़ाई लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: