
बिहार की राजनीति में सबसे बड़ी चर्चा में से एक चर्चा ये है कि क्या प्रशांत लालू, राबड़ी और तेजस्वी के गढ़ राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे. ये चर्चा यूं ही नहीं हो रही है. चर्चा इसलिए हो रही है कि खुद प्रशांत किशोर इस बात का एलान कर चुके है कि वे राघोपुर से इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते वक्त भी प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि राघोपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत के साथ वे साफ़ कर देंगे कि राघोपुर से जन सुराज पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा?
राघोपुर में प्रशांत का रोड शो-
अपने दावे को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत राघोपुर से की और कल देर रात तक राघोपुर में रोड शो किया और चुनावी अभियान चलाया. अपने चुनावी अभियान के दौरान प्रशांत किशोर राघोपुर में बाढ़ और क्षेत्र के विकास के लिए लालू, राबड़ी और तेजस्वी की विफलताओं पर केंद्रित रहे. लेकिन उत्सुकता इस बात को लेकर बनी रही कि क्या वाकई प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे?
दो जगह से तेजस्वी के लड़ने की चर्चा-
देर रात तक प्रशांत किशोर की तरफ से पार्टी उम्मीदवार का एलान तो नहीं हुआ. लेकिन प्रशांत किशोर ने खुद के राघोपुर से चुनाव लड़ने के फैसले को तेजस्वी यादव के पाले में फेंक दिया है. देर रात जिले के कार्यकर्ताओं और संभावित उमीदवारों के सामने प्रशांत किशोर ने बता दिया कि उनका राघोपुर से चुनाव लड़ने का फैसला तेजस्वी के उस एलान के बाद होगा कि खुद तेजस्वी सिर्फ राघोपुर से चुनाव लड़ते है या नहीं. इस बात की चर्चा है कि तेजस्वी यादव 2 सीटों से चुनाव लड़ सकते है. प्रशांत किशोर ने आगे साफ़ किया कि अगर तेजस्वी यादव 2 सीटों पर चुनाव लड़ते हैं तो तेजस्वी यादव के खिलाफ उनकी जीत मान ली जानी चाहिए.
राजनितिक चर्चा जोरो पर है कि तेजस्वी यादव इस बार अपने परम्परागत सीट राघोपुर के साथ फुलपरास से चुनाव लड़ सकते है. ऐसे में क्या ये माना जाए कि प्रशांत किशोर राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे.
जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट-
जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. लेकिन अब तक इस लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम नहीं है. राघोपुर से भी पार्टी ने अभी तक किसी उम्मदीवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसको देखते हुए माना जा रहा है कि राघोपुर से प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की संभावनाएं बची हुई है.
(संदीप आनंद की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: