scorecardresearch

Bihar Election Results 2025: 500 वोटों से कम का अंतर! इन 7 सीटों पर चल रही हैं कांटे की टक्कर

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर वोटों की गिनती चल रही है. एनडीए गठबंधन प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहा है. बीजेपी, जेडीयू, एलजेपीआरवी, हम, आरएलएम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जेडीयू 81 सीटों पर जीत रही है.

JDU's celebration JDU's celebration

बिहार में वोटों की गिनती चल रही है. रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. एनडीए की करीब 200 सीटों पर बढ़त है. बीजेपी और जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि जेडीयू 79 सीटों पर आगे हैं. उधर, आरजेडी 31 सीटों पर आगे है. अभी काउंटिंग चल रही है. हालांकि कई ऐसी सीटें हैं, जहां कांटे की टक्कर चल रही है. कुछ सीटें ऐसी हैं, जिसपर 500 वोटों से कम का अंतर है. चलिए आपको ऐसी ही 7 सीटों के बारे में बताते हैं, जहां मुकाबला काफी नजदीकी है और वोटों का अंतर 500 से कम है.

राघोपुर विधानसभा सीट-
राघोपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार आरजेडी के उम्मीदवार से सिर्फ 343 वोटो से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर आरजेडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी ने सतीश कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

रफीगंज विधानसभा सीट-
इस सीट पर सिर्फ 250 वोटों का अंतर है. इस सीट पर आरजेडी की उम्मीदवार गुलाम शाहिद आगे चल रहे हैं. एनडीए की तरफ से ये सीट जेडीयू के खाते में गई है. जेडीयू ने प्रमोद कुमार सिंह को मैदान में उतारा है.

नरकटिया विधानसभा सीट-
इस सीट पर जेडीयू आगे चल रही है. हालांकि अंतर सिर्फ 174 वोटों का है. इस सीट पर कांटे की टक्कर है. जेडीयू ने विशाल कुमार को मैदान में उतारा है. जबकि आरजेडी ने शमीम अहमद को उतारा है.

नबीनगर विधानसभा सीट-
जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार चेतन आनंद 407 वोट आगे चल रहा है. इस सीट पर आरजेडी ने अमोद कुमार सिंह को मैदान में उतारा है.

चेनारी विधानसभा सीट-
चेनारी विधानसभा सीट पर भी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. चिराग पासवान के उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम सिर्फ 107 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने मंगल राम को उम्मीदवार बनाया है.

बड़हरिया विधानसभा सीट-
इस सीट पर आरजेडी के अरुण कुमार गुप्ता आगे चल रहे हैं. इस सीट पर जेडीयू ने इद्रदेव सिंह को मैदान में उतारा है. आरजेडी उम्मीदवार सिर्फ 226 वोटों से आगे हैं.

बाराचट्टी विधानसभा सीट-
इस सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) की उम्मीदवार ज्योति देवी आरजेडी उम्मीदवार से सिर्फ 361 वोटों से आगे हैं. आरजेडी ने इस सीट पर तनुश्री कुमारी को मैदान में उतारा है.

बख्तियारपुर विधानसभा सीट-
इस सीट से आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार आगे चल रहे हैं. इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने अरुण कुमार को मैदान में उतारा है. सिर्फ 463 वोटों का अंतर है.

ये भी पढ़ें: